मेदिनीनगर : सरकार की जो भी योजना है, उसके लाभ पाने के पात्र कौन है, इसके लिए उन्हें क्या करना होगा. इस तरह की सूचना आमजनों तक पहुंचना जरूरी है. प्रशासन और आमजनों के बीच सीधा संवाद रहने से समस्या नहीं रहती. जो समस्या सामने आती है,वह भी दूर होती है. यह मानना है पलामू के नये उपायुक्त मनोज कुमार का.
उपायुक्त श्री कुमार ने बुधवार को पदभार संभाला. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था के संधारण में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, किसी तरह की कंफ्यूजन की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस, सीआरपीएफ से प्रशासन का बेहतर समन्वय स्थापित किया जायेगा.
उपायुक्त श्री कुमार मई 2010 से 2013 तक चतरा उपायुक्त के पद पर रहे. उनका कहना है कि चतरा और पलामू की समस्या लगभग एक जैसी है.
एसएमएस के माध्यम से मिलेगी जानकारी : पंचायत प्रतिनिधियों की विकास में सक्रिय सहभागिता होगी. श्री कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में सरकार के कई संकल्प भी है.
अफसरों की कमी के कारण अपेक्षित निगरानी नहीं हो पाती. इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को निगरानी का दायित्व दिया जायेगा. जनवितरण प्रणाली के दुकानों से जरूरतमंदों को अनाज मिले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. किस पंचायत में कितना आवंटन प्राप्त हुआ है. उसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एसएमएस के माध्यम से मुखिया को दें, इसकी व्यवस्था करायी जायेगी, ताकि कार्यो में पारदर्शिता हो.
नियमित रूप से करेंगे कोर्ट : उपायुक्त ने कहा कि वह नियमित रूप से कोर्ट करें, इसका प्रयास करेंगे. अन्य जो कार्य प्रशासन के जिम्मे है, उसका सक्रियता के साथ निर्वहन किया जायेगा. पलामू जिला के वे 94 वें उपायुक्त हैं.