तरहसी : शनिवार को रामनवमी के अवसर पर तरहसी के अमानत नदी तट पर स्थित देवी स्थल के पास मेला का आयोजन किया गया. अहले सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. बताया गया कि यह मेला पूर्णिमा तक चलेगा. इस मेला का उद्घाटन विधायक देवेंद्र सिंह ने किया.
मेला में आये श्रद्धालुओं से मिलकर विधायक श्री सिंह ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि रामनवमी भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. सभी लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. तभी रामराज आ सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में भक्ति की भावना जागृत होती है. प्राचीन काल से मेला का महत्व रहा है.
पहले लोग मेला में ही एक दूसरे से मिलते-जुलते थे. मेला में आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किये गये थे. इस मौके पर प्रमुख अमुक प्रियदर्शी,जगलाल सिह, गिरिवर सिंह, अनुज कुमार, अभिमन्यु सिह, बीरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.