मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर द्वितीय चरण में मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में मतदान पदाधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया. अब तक 6000 पीठासीन, प्रथम व द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
15 अप्रैल से तृतीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त पलामू डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. डीसी डॉ अग्रहरि ने मतदान पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि वास्तविक मतदान शुरू करने से पहले मॉकपोल करना अनिवार्य है.
इसलिए इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सखी बूथों पर पहली बार चुनाव ड्यूटी में लगायी गयीं महिला मतदान पदाधिकारियों से प्रशिक्षण एवं उनके सीखने के स्तर की जानकारी ली तथा उनका मनोबल बढ़ाया. मास्टर ट्रेनर मनु प्रसाद तिवारी, परशुराम तिवारी, अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, रामानुज ,अशोक सिंह, अमरेन्द्र पाठक, कामेश्वर मेहता, अखिलेश्वर महतो,सुनील पांडेय व नसीम अहमद आदि ने प्रशिक्षण दिया.