मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए जिला प्रशासन कई तरह की गतिविधियां चला रही है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक होने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चालया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक द्वारा अपील पत्र भेजा है.
जिले के 5782 दिव्यांग मतदाताओं को अपील पत्र भेजा गया और उनसे आग्रह किया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये. अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से जारी अपील पत्र मतदान देश का महात्योहार, 29 अप्रैल को पलामू है तैयार का संदेश दे रहा है. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, ट्राइ साइकिल और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार आदि मौजूद थे.