पांडू : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में गैर कानूनी धंधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए गंभीरता व सक्रियता के साथ चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुटा है.जिला उत्पाद विभाग ने अवैध शराब की चुलाई व बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया है.
इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के कुटमु पंचायत के मुखिया इंद्रजीत पटेल अपने किराना दुकान में अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा. विभाग की टीम ने मुखिया श्री पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया के साथ दो अन्य लोग सुरेश राम व राकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि सुरेश व राकेश कुटमु गांव के रहने वाले हैं और वे दोनों अवैध शराब के धंधे में मुखिया इंद्रजीत पटेल का सहयोग कर रहे थे. छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पूरे जिले में छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि कुटमु पंचायत के मुखिया इंद्रजीत पटेल अपने किराना दुकान में अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते है.
इसी सूचना का सत्यापन करने के बाद छापामारी टीम का गठन किया गया और कार्रवाई की गयी. टीम के लोगों ने मुखिया को अपने किराना दुकान में शराब बेचते हुए पकड़ा. जांच के दौरान दुकान में छिपाकर रखे गये 18 लीटर महुआ शराब पाया गया. वहीं कई विदेशी शराब की बोतल एवं बीयर भी पाया गया. इस तरह करीब 37 लीटर विदेशी शराब व 31.8 लीटर बीयर बरामद हुआ. उत्पादन विभाग की टीम ने बुधवार को यह कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.