22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 वर्षों का काम 60 महीनों में पूरा हुआ : जयंत सिन्हा

मेदिनीनगर : होटल चंद्रा रेसीडेंसी परिसर में भाजपा का विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह ने किया. विजय संकल्प सभा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी, पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद […]

मेदिनीनगर : होटल चंद्रा रेसीडेंसी परिसर में भाजपा का विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह ने किया.

विजय संकल्प सभा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी, पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद व वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम, मुुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक कुमार चौरसिया सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा, सम्मान व सुशासन के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरेंगी. उन्होंने कहा कि जो काम 60 वर्षों में नहीं हुआ, वह पिछले 60 महीनों में हरेक क्षेत्र में विकास किया गया.

सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आमलोगों की सुरक्षा के साथ विकास पहुंचाने का काम किया गया. पड़ोसी मुल्क को कायराना हरकत के लिए देश के जवानों ने जवाब देने का काम किया. यह सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हो सका.

उन्होंने कहा कि पूर्व में सत्ता मेवा का माध्यम होता था. जनता के विकास से कोई लेना देना नहीं होता. सत्ता से दूर लोगों की कमाई बंद हो गयी. मंत्री श्री सिन्हा ने विपक्षियों पर तंज कसा. कहा कि महागंठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन बना है. ऐसे महाठगबंधन को जनता भलिभांति समझ रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जनता की सेवक के रूप में काम किया. गरीबों को हक दिलाने काम हुआ.

उन्होंने कहा कि पलामू के सांसद बीडी राम ने विकास को जमीन पर उतारने का काम किया है. श्री राम द्वारा किये गये कार्यो के बल पर कार्यकर्ता पूरे विश्वास व भरोसे के साथ जनता से वोट मांग सकते है. उन्होंने कहा कि बीडी राम के प्रयास से डालटनगंज में हवाई जहाज शुरू कराने की पहल की गयी, इस दिशा में जल्द शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि झारखंड के रांची से 12 हवाई जहाज उड़ान भरता था. आज 32 उड़ान भर रही है, जिसमें सिर्फ दिल्ली के लिए 12 फ्लाइट चलती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई सिंचाई की बड़ी परियोजनाओं को शुरू कराने का प्रयास किया गया. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह व खुशी देखी जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने का काम किया.

जीत के लिए कई टिप्स दिये. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सांसद बीडी राम के कार्य को देखते हुए पार्टी ने पुन: प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: देश की सेवा करने का मौका दें. सांसद बीडी राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र से पुन: जनता की सेवा करने का मौका पार्टी ने दिया है.

पांच वर्षो के कार्यकाल में जनता की सेवा में निरंतर लगा रहा है. बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में प्रत्यनशील रहा. देश को पुन: मजबूत व ईमानदार सरकार देने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में लाना है. उन्होंने कहा कि कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा. मुख्य सचतेक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के रघुवर दास के नेतृत्व में पांच वर्षों में विकास धरातल पर उतारा गया है.

उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के साथ गरीबी मिटाने का काम किया. एसी, एसटी व शोषित लोगों को विकास के साथ सम्मान मिला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास के साथ काम किया. डालटनगंज विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों के कार्यकर्ता आमजनों तक पहुंचाने का काम करें.

मौके पर पलामू लोकसभा के संयोजक संजय सेठ, श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, विपिन बिहारी सिंह, गढवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, अलख पांडेय, शारदा महेश प्रताप देवी, उप महापौर मंगल सिंह, विनोद सिंह, धर्मेद्र उपाध्याय, शिवकुमार मिश्रा, धरमदेव सिंह यादव, अमित तिवारी, कृष्णा गुप्ता, जमालुदीन अंसारी, रूपा सिंह, संध्या सिंह, रीना किशोर, नीलू मिश्रा, मंजू गुप्ता, कौशल झा, रमेश प्रसाद, किशोर पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें