मेदिनीनगर : पलामू उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक गणेश चौधरी के नेतृत्व में चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में अवैध शराब विक्रताओं के खिलाफ छापामारी की गयी.
छापामारी में 30 लीटर चुलाई शराब व 550 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया. अवर निरीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि छापामारी अभियान में तीन फरार लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है. छापामारी में सहायक अवर निरीक्षक सिदेश्वर सिंह, उत्पाद बल एवं गृहरक्षा दल के जवान शामिल थे.