मेदिनीनगर : पड़वा थाना क्षेत्र के छेछौरी के शिवरतन कुमार मेहता के घर में शादी समारोह है. मंगलवार को वह शादी के लिए कुछ समान की खरीदारी करने मेदिनीनगर गया था. इसी दौरान इसी बीच उसके एक बहनोई के पिता प्रेम महतो का फोन आया कहा कि जितना जल्द हो निमियां आ जाइये, जरूरी बात करनी है. शिवरतन की एक बहन की शादी मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के निमियां गांव के प्रेम महतो के पुत्र के साथ हुआ है. शिवरतन का बहनोई बाहर काम करते हैं.
बहनोई के गैर मौजूदगी में उसके बहन को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं. इस बात को लेकर कुछ दिन पूर्व पंचायती हुई थी. कहीं और कुछ मामला तो नहीं हो गया. यह सोचकर तत्काल शिवरतन निमियां गांव चले गये. आरोप है कि वहां जाने के बाद बहन के ससुर ने अपने पड़ोसियों के मदद से उसके साथ बिना कुछ कहे मारपीट शुरू कर दी.
लोहे के रड से उसे पीटा गया. इस घटना में शिवरतन का सर फट गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. किसी तरह शिवरतन अपने भाई शशिकांत वर्मा के साथ वहां से जान बचा कर भागे. मामले में प्रेम महतो, संतोष मेहता, विकास मेहता व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.