23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र के 90 वीक्षकों को हटाया

मेदिनीनगर : इंटरमीडीएट परीक्षा में जीएलए कॉलेज व जेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो मार्च को कदाचार के आरोप में 61 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था. इस कार्रवाई के बाद जीएलए कॉलेज से 48 व जेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में 42 वीक्षकों को परीक्षा कार्य से हटा दिया गया है. पलामू डीसी डा शांतनु […]

मेदिनीनगर : इंटरमीडीएट परीक्षा में जीएलए कॉलेज व जेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो मार्च को कदाचार के आरोप में 61 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था. इस कार्रवाई के बाद जीएलए कॉलेज से 48 व जेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में 42 वीक्षकों को परीक्षा कार्य से हटा दिया गया है. पलामू डीसी डा शांतनु कुमार अग्रहिर व डीइओ सुशील कुमार ने परीक्षा केंद्र से जांच के दौरान परीक्षार्थियों से चीट पुरजा पकड़ा था.

पलामू डीसी डॉ अग्रहिर ने इस मामले में जीएलए कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ आइजे खलखो व जेएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ राणा प्रताप सिंह के खिलाफ नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करेंगे.
जेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह व जीएलए कॉलेज में दंडाधिकारी सह जिला अंकेक्षण पदाधिकारी अनिल गुप्ता के खिलाफ विभाग को निलंबन की कार्रवाई के लिए अनुशंसा करेंगे. डीसी डॉ अग्रहरि ने दोनों केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
डीसी ने कहा मैट्रिक व इंटर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के जवाबदेही दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक को दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन नही किया गया. डीइओ सुशील कुमार ने कहा कि जीएलए व जेएस कॉलेज दोनों परीक्षा केंद्रों से दो मार्च को 61 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जाने के बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया.
उनके आदेश के आलोक में दोनों परीक्षा केंद्र में लगाये गये 90 वीक्षकों को हटा दिया गया. साथ ही दोनों केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि लगाये गये नये वीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करायें. परीक्षा कक्ष में वीक्षक मोबाइल लेकर नही जायेंगे. साथ ही किसी परीक्षार्थी के पास नही रहने देंगे.
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों को जांच करने के पश्चात प्रवेश करने दें. डीइओ श्री कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर किसी परीक्षार्थी की जांच किये बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया जाता रहा है. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी चिट पुरजा से नकल करते रहे है. परीक्षार्थियों पर गतिविधि रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. इसके बावजूद वीक्षकों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को जांच के दौरान पकड़े जाने के बाद मामला सामने आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें