मेदिनीनगर : राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने साफ किया है कि किसी भी परिस्थिति में राजद पलामू व चतरा सीट नहीं छोड़ेगी. लोकसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर राजद अपना प्रत्याशी महागठबंधन के तहत खड़ा करेगी. श्री यादव ने बताया कि पलामू व चतरा लोकसभा क्षेत्र राजद का गढ़ रहा है.
इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में राजद अन्य दलों की अपेक्षा काफी मजबूत स्थिति में है. आमजनता के बीच राजद की गहरी पैठ है. यूपीए महागठबंधन के नेताओं को चाहिए कि जनाधार को देखते हुए लोकसभा चुनाव में राजद को यह दो सीट स्वेच्छा से छोड़ दे. वैसे राजद ने अपनी मंशा से यूपीए महागठबंधन के नेताओं को अवगत करा दिया है.