मेदिनीनगर : चार पी यानि की पब्लिक, पुलिस, प्रेस और पॉलिटिशियन के सहयोग से ही टी यानी ट्रैफिक सुधर सकती है. चुनाव से पहले ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू की गयी है. इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग चाहिए. उक्त बातें शनिवार को पलामू के यातायात प्रभारी विजय प्रकाश ने कही.
वे जमशेदपुर से पलामू में योगदान देने के बाद शहर के बिगड़ती ट्रैफिक की हालत पर चिंता प्रकट करते हुए इसे दुरुस्त करने की दिशा में काम शुरू किया है. शहर थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा की वाहन चेकिंग के दौरान सारे नियमों का पालन हो और लोग बेवजह परेशान न हो. इसका भी ख्याल रखा जायेगा.
दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, ट्रिपल सवारी नहीं चलना, मोबाइल से बात नहीं करना, हैडफ़ोन का उपयोग नहीं करना, प्रेसर हॉर्न नहीं बजाना, काला शीशा नहीं लगाना, सीट बेल्ट बांधना, नशा की हालत में वाहन नहीं चलाना, इंश्योरेंस कागजात सही रखना जैसे नियमों का शक्ति से पालन हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
उन्होंने कहा इन नियमों के उल्लंघन होने पर प्रावधान के तहत फाइन लिया जायेगा या कार्रवाई की जायेगी. श्री प्रकाश ने बताया की लोग अपने मोबाइल में वाहन के सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर बाद में इसकी हार्ड कॉपी मांगी जा सकती है. चेकिंग अभियान में एएसआइ आरएन सरस, ट्रैफिक पुलिस संतोष कुमार आदि शामिल थे.