उंटारी रोड (पलामू) : उंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा-सतबहिनी पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इस पंचायत के आदिम जनजाति टोले पर चार वाटर टावर लगवाना था, लेकिन एक भी वाटर टावर अभी तक नहीं लगा है.जबकि इस काम के नाम पर 10 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार लुम्बा-सतबहिनी पंचायत के चार आदिम जनजाति टोलों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार टावरों का निर्माण करना था, लेकिन अभी तक एक भी टोले पर वाटर टावर नहीं लगा.
Advertisement
वाटर टावर लगा नहीं, मुखिया ने निकाल लिये 10 लाख रुपये
उंटारी रोड (पलामू) : उंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा-सतबहिनी पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इस पंचायत के आदिम जनजाति टोले पर चार वाटर टावर लगवाना था, लेकिन एक भी वाटर टावर अभी तक नहीं लगा है.जबकि इस काम के नाम पर 10 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. मिली […]
जबकि 15 दिन के अंदर बारी-बारी से लगभग 10 लाख रुपये मुखिया व पंचायत सेवक ने निकाल लिये. मुखिया व पंचायत सचिव ने झारखंड रिवेलनेश एनर्जी डिजिटल एजेंसी को 04/09/2018 – 06/09/2018 – 08/09/2018 को लगातार दो लाख 49 हजार का तीन चेक बिना काम कराये ही दे दिया.
जब इस बात का पता वार्ड सदस्यों को चला तो सदस्यों ने उप मुखिया से इसकी शिकायत की.उप मुखिया सुनील शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की एक आपात बैठक हुई.बैठक में वार्ड सदस्यों ने मुखिया व पंचायत सचिव पर 10 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया.वार्ड सदस्यों का कहना था कि मुखिया व पंचायत सचिव की मिली भगत से बड़ी राशि का गबन हुआ है.
अगर निष्पक्ष जांच हो तो पूरा मामला सामने आ जायेगा.इस संबंध में उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने पलामू उपायुक्त सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखकर जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है.बैठक में शिला देवी,कविता देवी,महेंद्र विश्वकर्मा,ममता देवी,सुरेश यादव,पानपती देवी,शकुंतला देवी सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement