24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है सरकार : चंद्रवंशी

मेदिनीनगर : बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क एलपीजी गैस वितरण व किसानों को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. समारोह में 1100 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा व 11 किसानों को स्मार्ट फोन […]

मेदिनीनगर : बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क एलपीजी गैस वितरण व किसानों को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. समारोह में 1100 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा व 11 किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए दो हजार रुपये की सहयोग राशि दी गयी. मौके पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है.

आज उसी का प्रतिफल है कि गांव की महिलाएं भी अब गैस चूल्हा पर खाना बना रही है. इससे एक तरफ पर्यावरण की रक्षा हो रही है. वहीं महिलाओं का कई बीमारियों से बचाव हो रहा है. लकड़ी से खाना बनाने के दौरान जो धुआं निकलता था इससे महिलाओं को कई बीमारी हो जाती थी. आज गरीब भी अच्छे अस्पतालों में इलाज करा सके इसके लिए देश के प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत की शुरुआत की है. देश के किसान मजबूत हो उन्हें कर्ज नहीं लेना पड़े इसके लिए केंद्र व राज्य के सरकार ने किसानों के खाते में सीधे राशि भेजने का कार्य कर रही है.
पूर्वर्ती सरकारों में किसान बैंक क्या महाजनों से कर्ज लेकर खेती करते थे. फसल नष्ट हो जाने पर वे कर्ज में डूब जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसान स्मार्ट बनें. खेती के नये-नये तकनीकों की जानकारी उन्हें मिले, इसके लिए किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए सरकार द्वारा सहयोग राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है. राज्य व देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है. आज विश्व में भारत की धाक जम रही है.
1.96 लाख गैस कनेक्शन का हो चुका है वितरण : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि 2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रगति पलामू में काफी अच्छी है. अभी तक एक लाख 96 हजार गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है, जो भी लाभुक इस योजना के लिए चिह्नित है उन्हें एक सप्ताह के अंदर गैस उपलब्ध करा दिया जायेगा. कृषि के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाया जा रहा है. किसान ई नाम पोर्टल से जुड़ सके.
किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करें : मेयर
मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है. जहां गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत की योजना चलायी जा रही है. गरीब महिलाओं को खाना बनाने में परेशानी न हो इसलिए उन्हें निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. किसान तकनीक से जुड़कर वैज्ञानिक तरीके से खेती कर सके. इसलिए उन्हें स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे इस तकनीक के माध्यम से देश दुनिया में खेती के नयी- नयी तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर सके.
उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि खेती किसानी सुदृढ़ हो और किसानों की स्थिति बेहतर बने. जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. मौके पर बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सिंह, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, वार्ड पार्षद विवेकानंद त्रिपाठी, अहिल्या गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें