कोडरमा बाजार : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के विरोध में डाॅक्टर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन करेंगे. गत दिनों रांची में संपन्न झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की राज्य कार्यकारिणी व राज्य आइएमए की संयुक्त बैठक में विरोध का निर्णय लिया गया है. इसके तहत चार व पांच फरवरी को सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, जबकि छह फरवरी की सुबह नौ से 11 बजे तक सभी चिकित्सक कलम बंद हड़ताल कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
राज्य झासा के उपाध्यक्ष डाॅ शरद कुमार, आइएमए कोडरमा के अध्यक्ष एसके झा व सचिव डाॅ सुजीत कुमार राज ने संयुक्त रूप से बताया कि इस विरोध-प्रदर्शन के बाद भी सरकार अगर हमारी मांगों को नजरअंदाज करती है, तो फिर आगे की आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. इन्होंने बताया कि जन हित में एवं सुरक्षित वातावरण में मरीजों के इलाज हेतु सरकार यथाशीघ्र मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे.
पिछले महीने इस मुद्दे को लेकर राज्य के सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया था. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र आठ फरवरी तक ही प्रस्तावित है और अब तक इस दिशा में सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है. ऐसे में दोनों संगठनों के राज्य प्रतिनिधियों द्वारा विरोध का निर्णय लिया गया है.