– घटना विश्रामपुर-पांडु मुख्य पथ पर गड़ेरिया टोला के पास
प्रतिनिधि विश्रामपुर (पलामू)
विश्रामपुर-पांडु मुख्य पथ पर गड़ेरिया टोला के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य छात्रा घायल हो गयीं. घायल छात्राओं का इलाज विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना गुरुवार के दोपहर तीन बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार गड़ेरिया टोला निवासी देवबंश प्रजापति की बेटी खुशी कुमारी उर्फ गुनगुन, मनीषा कुमारी उर्फ माही व बन्धु प्रजापति की बेटी खुशबू कुमारी घर से दुकान जा रही थी.
इसी बीच मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रैक्टरों के बीच तीनो लड़कियां फंस गईं. दोनों ट्रैक्टर तेज गति में थे, इसलिये ट्रैक्टर चालको ने अपना-अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते खुशबू कुमारी व मनीषा कुमारी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे चली गयी. जबकि खुशी उर्फ गुनगुन दोनों ट्रैक्टरों के ट्राली के बीच दब गयी. जिससे गुनगुन (12) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
जबकि मनीषा व खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गयीं. ये तीनों विश्रामपुर के संत जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल में पढ़ती थी. घटना के बाद दोनों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गये. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में ले लिया है. एक ट्रैक्टर विश्रामपुर निवासी मकसूद आलम का बताया जा रहा है. जबकि दूसरे ट्रैक्टर के मालिक की पहचान नही हो पायी है.
घायल छात्राओं को स्थानीय लोग उठाकर विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां दोनों का इलाज चल रहा है. मृतक छात्रा गुनगुन का शव पोस्टमार्टम हेतु मेदनीनगर भेज दिया गया है. घटना में प्रभावित तीनों छात्राएं एक ही परिवार की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.