चिकित्सा व्यवस्था में एंबुलेंस सेवा महत्वपूर्ण पार्ट है, फिर भी
मेदिनीनगर : सबको स्वास्थ्य का अधिकार मिले. यह सरकार के एजेंडे में शामिल है. व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए निरंतर प्रयास के दावे किये जा रहे है. पर इन दावों से हकीकत दूर है.
स्वास्थ्य व्यवस्था में एंबुलेंस सेवा भी एक महत्वपूर्ण पार्ट है. क्योंकि दूर- दराज में रहनेवाले लोग जब गंभीर रूप से बीमार होते हैं या फिर दुर्घटना के शिकार, तो तत्काल उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय या तो फिर राजधानी के अस्पताल में जाना पड़ता है. पर ऐसी स्थिति सामने आने के बाद रोगी के परिजन एंबुलेंस के बारे में पता लगाते हैं, तो जानकारी मिलती है कि एंबुलेंस खराब है. खुद अपनी व्यवस्था करके जाना होगा.
यह किसी एक इलाके की नहीं, बल्कि कमोबेश ऐसी स्थिति पलामू के कई प्रखंडों में है. इस बारे में प्रभात खबर ने विभिन्न प्रखंडो से जो जानकारी ली है उसमें यह बात उभर कर सामने आया है कि एंबुलेंस सेवा पलामू में खुद बीमार है. प्रस्तुत है रिपोर्ट.