विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र के कुंडी गांव में शुक्रवार की शाम वज्रपात से 12 बकरियों की मौत हो गयी. वहीं पशुपालक बाल – बाल बचे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रेहला थाना को दी है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह शंखा गांव के पशुपालक अपनी गाय व बकरियों को लेकर कुंडी गांव किनारे पहाड़ की ओर चराने ले गये थे. शाम को वापसी के समय वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गयी. वज्रपात से घटनास्थल पर ही 12 बकरियों की मौत हो गयी. जिसमें पशुपालक सुनील चंद्रवंशी का सात, कईल पासवान का तीन, शंभू चौधरी व सुकन चौधरी की एक-एक बकरी शामिल है. इस घटना में सभी पशुपालक बाल – बाल बचे. भुक्तभोगियों का कहना है कि जीविकापार्जन का साधन था. वज्रपात की घटना में काफी नुकसान हो गया. जिला पार्षद विजय रविदास ने स्थानीय प्रशासन से पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है