17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेताओं को दिया गया पुरस्कार

मेदिनीनगर : प्रभात खबर के उत्सव धमाका ड्रॉ के विजेता प्रतिभागियों के बीच उपहार का वितरण मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. प्रभात खबर के मेदिनीनगर कार्यालय में मंगलवार को प्रभात खबर के प्रसार विभाग के डीएन उपाध्याय व एजेंट नवीन कुमार सिंह ने पुरस्कार का वितरण किया. पहले दिन कुंड मुहल्ला का भुसरा […]

मेदिनीनगर : प्रभात खबर के उत्सव धमाका ड्रॉ के विजेता प्रतिभागियों के बीच उपहार का वितरण मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. प्रभात खबर के मेदिनीनगर कार्यालय में मंगलवार को प्रभात खबर के प्रसार विभाग के डीएन उपाध्याय व एजेंट नवीन कुमार सिंह ने पुरस्कार का वितरण किया.

पहले दिन कुंड मुहल्ला का भुसरा इमाम, सदर अस्पताल रोड की पुष्पलता कुमारी, अतुल प्रसाद, परमेश्वर पांडेय, रविकांत के अलावा कई पाठकों को पुरस्कार दिया गया. यह बताया गया कि लक्की ड्रॉ में जिन पाठकों का नाम आया है, उनके बीच उपहार का वितरण किया जायेगा. यह वितरण स्थानीय कार्यालय में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक सात जून तक किया जायेगा. जिन पाठकों के नाम सूची में आये हैं, वह निर्धारित समय में आकर उपहार प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान अपने साथ पहचान पत्र की फोटो कॉपी लाना जरूरी है. कुंड मुहल्ला की भुसरा इमाम ने कहा कि प्रभात खबर के साथ उसका अटूट रिश्ता है, खासतौर पर उसे बाल प्रभात का इंतजार रहता है.

परमेश्वर पांडेय का कहना था कि प्रभात खबर में पठनीय सामग्री होती है. सभी उम्र के पाठकों का यह अखबार ख्याल रखता है. वहीं शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यरत पुष्पलता का कहना था कि आधी आबादी पर यह अखबार अपेक्षित ध्यान देता है. मौके पर प्रभात खबर के अविनाश, राकेश पाठक, अमर कुमार, संतोष कुमार, बैद्यनाथ पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर में पुरस्कार का वितरण आज : मेदिनीनगर. पाठक उपहार योजना के तहत जिन लोगों का नाम सूची में आया है, वैसे पाठकों के बीच बुधवार को हुसैनाबाद, हरिहरगंज व छतरपुर में पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. हुसैनाबाद में तिवारी कॉम्पलेक्स में स्थित प्रभात खबर कार्यालय में, छतरपुर के कार्यालय में व हरिहरगंज में पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. पाठकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें