पांडू : प्रखंड सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. संचालन बीडीओ राकेश कुमार गोप ने किया.जनता दरबार में मुख्य रूप से पलामू डीटीओ रंजीत कुमार मौजूद थे.इस मौके पर डीटीओ रंजीत कुमार ने कहा कि आम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा जनता दरबार शुरू किया गया है.जनता दरबार के माध्यम से लोगों का काम सुगमता से संपन्न होगा.उन्होंने कहा कि जनता का ख्याल प्रखंडकर्मी रखें,जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. जनता की समस्या को गंभीरता से लें.उन्होंने बताया जुलाई से दिसंबर महीने तक प्रत्येक माह जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा.
Advertisement
जनता की समस्या को गंभीरता से लें : डीटीओ
पांडू : प्रखंड सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. संचालन बीडीओ राकेश कुमार गोप ने किया.जनता दरबार में मुख्य रूप से पलामू डीटीओ रंजीत कुमार मौजूद थे.इस मौके पर डीटीओ रंजीत कुमार ने कहा कि आम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा जनता दरबार शुरू किया गया […]
इसमें सभी विभाग के स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां हाथों-हाथ जनता के कार्य किये जायेंगे. बीडीओ राकेश कुमार गोप ने कहा कि किसी भी कार्य में बिचौलिया गिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बिचौलिये के सहारे कोई भी जनता अपना कार्य न करवायें. सीधे पदाधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रखें. जनता दरबार में मनरेगा, प्रज्ञा केंद्र, आधार कार्ड, कृषि सहकारिता,प्रधानमंत्री आवास योजना,जाति आय निवास प्रमाण पत्र, पेंशन,बाल विकास, स्वच्छता,व चिकित्सा विभाग के स्टॉल लगे हुए थे.
जहां पर लोगों ने अपना-अपना आवेदन जमा किये. प्रमुख सरोजा देवी ने कहा कि जनता दरबार के नाम पर केवल भीड़ जमा किया जाता है,जितना कहा जाता है उतना काम नहीं होता है. मौके पर उप प्रमुख सीमा देवी, सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि विफन महतो, मंत्रीे प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, पांडू बीससूत्री अध्यक्ष ब्रजभुषण सिंह, मुखिया मंजू देवी,जिरवा देवी,अरविंद सिंह,संजू देवी, निर्मला देवी,बीपीओ रणधीर प्रकाश,वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रेमप्रकाश शर्मा, जेइ रमेश कुमार, प्रणव कुमार सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement