नौडीहा थाना क्षेत्र के डगरा के नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर गांव के ही चार युवकों पर मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामला में कहा गया है कि पीड़िता गांव में एक शादी समारोह में जा रही थी.
इसी दौरान गांव के अयोध्या सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, पंचम सिंह ने उसका अपहरण कर जंगल की ओर ले गये और दो दिनों तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मंगलवार की सुबह वह किसी तरह घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने नौडीहा थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.