24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के बेहतर इनोवेटिव प्रोजेक्ट में पलामू का पलाश भी

मेदिनीनगर : पलामू की पलाश राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पा रही है. पलामू की पहचान पलाश से रही है. यहीं पर एशिया फेम कुंदरी का लाह बगान है, जो 421 एकड़ में फैला हुआ है. इसे पुनर्जीवित करते हुए पलाश के फूल से गुलाल बनाने की प्रक्रिया पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की पहल पर शुरू […]

मेदिनीनगर : पलामू की पलाश राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पा रही है. पलामू की पहचान पलाश से रही है. यहीं पर एशिया फेम कुंदरी का लाह बगान है, जो 421 एकड़ में फैला हुआ है. इसे पुनर्जीवित करते हुए पलाश के फूल से गुलाल बनाने की प्रक्रिया पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की पहल पर शुरू हुई. पर्यावरण की रक्षा करते हुए उससे रोजगार सृजन करने का जो प्रयोग किया गया.

इस प्रयोग की न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक चर्चा हुई है. पलामू अक्सर राष्ट्रीय स्तर पर नकारात्मक कारणों को लेकर चर्चा में रहा है. कभी गरीबी, कभी भुखमरी, अकाल व उग्रवाद के कारण पलामू की चर्चा हुई थी. लेकिन इस बार दिल्ली में 12वें सिविल सर्विसेज-डे के उदघाटन के मौके पर देश भर के इनोवेटिव प्रोजेक्ट की जो चर्चा हुई, उसमें पलामू भी शामिल है.
पलामू में पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाने के प्रजोक्ट के साथ-साथ पलाश के वनों के संरक्षण के लिए जो कार्य किये गये हैं, उसकी सराहना उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की है. बताया गया कि दिल्ली में सिविल सर्विसेज डे के उदघाटन समारोह पर दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में देश भर के सबसे बेहतर इनोवेटिव प्रोजेक्ट को जगह दी गयी थी, जिसमें पलामू को भी जगह मिली है. यह पलामू के लिए काफी सकारात्मक संकेत है.
मालूम हो कि पलामू में पलाश के फूल से हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है. उसका क्रय सरकारी स्तर पर हो रहा है और उससे गुलाल बनाया जा रहा है. इससे जहां रोजगार का सृजन हो रहा है, वहीं ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी आ रही है. क्योंकि लोगों को अब यह लगने लगा है कि पेड़ की रक्षा करने से ही उनलोगों को रोजगार मिलेगा. उपायुक्त अमीत कुमार के सक्रिय पहल के कारण यह कार्य संभव हो सका है. इस वजह से अब कुंदरी लाह बगान में भी फिर से पुराने दिन लौटने की उम्मीद है.
िदल्ली के विज्ञान भवन में लगी प्रदर्शनी में चर्चा
पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाने का प्रोजेक्ट
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी की सराहना
पलामू रेडी टू प्ले गुलाल से पूरी कहानी की चर्चा
दिल्ली में 12 वें सिविल सर्विसेज डे के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू पाथवे पुस्तक का विमोचन किया है. इस पुस्तक में पेज नंबर 28 व 29 में पलामू में पलाश के फूल को लेकर जो कार्य हुआ है, उसकी चर्चा की गयी है. पलामू रेडी टू प्ले गुलाल शीर्षक से पूरे कहानी की चर्चा की गयी है. इस किताब में देश भर में बेहतर इनोवेटिव प्रोजेक्ट को जगह दी गयी है, जिसमें पलामू को भी जगह मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें