22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से टकरायी कार तीन की मौत, दो गंभीर

घायलों को रिम्स भेजा छठी से लौट रहे थे सभी मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में औरंगाबाद मार्ग पर सिंगरा खुर्द स्थित शिव मंदिर के पास एक कार पेड़ से टकरा गयी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सुमित कुमार सोनी (बेलवाटिक स्थित कांदू मोहल्ला निवासी), प्रियांशु रंजन गुप्ता उर्फ प्रह्लाद (सुदना निवासी) […]

घायलों को रिम्स भेजा

छठी से लौट रहे थे सभी
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में औरंगाबाद मार्ग पर सिंगरा खुर्द स्थित शिव मंदिर के पास एक कार पेड़ से टकरा गयी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सुमित कुमार सोनी (बेलवाटिक स्थित कांदू मोहल्ला निवासी), प्रियांशु रंजन गुप्ता उर्फ प्रह्लाद (सुदना निवासी) और अनुज सोनी (पटेल नगर निवासी) शामिल हैं. घटना शुक्रवार रात की है. घटना में श्याम कुमार वर्मा (रेड़मा) और उज्ज्वल कुमार उर्फ मुन्ना गुप्ता (सुदना) को गंभीर चोटें लगी हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित हो गयी थी कार
जानकारी के अनुसार, पांचों युवक कार से पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव स्थित परिचित के घर गये थे. वहां एक बच्चे की छठी में शामिल होने के बाद शुक्रवार रात लौट रहे थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे सिंगरा खुर्द स्थित शिवमंदिर मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पांचों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें