कांडी: राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोमवार को गृह प्रवेश सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के कुरकुटा दुर्गा मंडप के पास किया गया. मौके पर पुरोहित राजेंद्र पाठक व मौलवी हाफिज अब्दुल वकील द्वारा हिंदू तथा मुसलिम समुदाय के लाभुकों को पूजन कराया गया.
मौके पर बीडीओ गुलाम समदानी,जिप सदस्य हसन राम, उप प्रमुख चिंता देवी, 20सूत्री अध्यक्ष रामलला दूबे, सांसद प्रतिनिधि राम-लखन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह , मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, मुखिया संघ के मीना देवी, अजीज अंसारी, विनोद प्रसाद सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे.
इस अवसर पर आवास पूरा करने में सहयोग करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पंचायत सचिव तथा स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी सोलह पंचायतों में 1023 प्रधानमंत्री आवास के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसमें लगभग 200 आवास का गृहप्रवेश कराया गया. जिसमें राणाडीह पंचायत में 14, शिवपुर में छह, खुटहेरिया में तीन, घटहुआं कला में 18, लमारी कला में दो, बलियारी में दस, चटनियां में छह,पतरिया व कांडी में 11-11 आवास शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार की ओर से इस योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का घर देने का लक्ष्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राणाडीह पंचायत मुखिया कृष्णा दास ने की.