22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरिया कमांडर शंकर यादव गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मुखिया प्रमोदा देवी के पति गुप्तेश्वर सिंह उर्फ गुप्ता सिंह पर हमले में शामिल टीपीसी के एरिया कमांडर शंकर यादव उर्फ अंकित यादव को पकड़ा है. शंकर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का रहने वाला है. पांच नवंबर की रात टीपीसी ने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ा पंचायत के […]

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मुखिया प्रमोदा देवी के पति गुप्तेश्वर सिंह उर्फ गुप्ता सिंह पर हमले में शामिल टीपीसी के एरिया कमांडर शंकर यादव उर्फ अंकित यादव को पकड़ा है. शंकर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का रहने वाला है. पांच नवंबर की रात टीपीसी ने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ा पंचायत के मुखिया प्रमोदा देवी के घर हमला बोला था. इस दौरान उग्रवादियों ने मुखिया पति गुप्तेश्वर सिंह के साथ मारपीट की थी. इस घटना में शामिल रिपुंजय सिंह व रामाशीष सिह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रिपुंजय व रामाशीष दोनों सगे भाई है. दोनों नौगढ़ा के ही रहने वाले है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि पांच नवंबर को नौगढ़ा में टीपीसी की दस्ता ने जो कार्रवाई की उसका नेतृत्व गुड्डू यादव उर्फ धर्मवीर यादव कर रहा था. नौगढ़ा गांव का रिपुंजय सिंह टीपीसी के संपर्क में रहता है. वह टीपीसी के दस्ते में भी सक्रिय रूप से लगा रहता है. संगठन को रिपुंजय ने ही जानकारी उपलब्ध करायी थी.
उसके बाद गुप्तेश्वर सिंह पर यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह लेवी के रूप में दो लाख रुपया दे. लेकिन गुप्तेश्वर सिंह इसके लिए राजी नही थे. धर्मवीर यादव ने भी गुप्तेश्वर सिंह को धमकाया था. लेवी नहीं मिलने के कारण टीपीसी ने पांच नवंबर को घटना को अंजाम दिया था. इसमें अंकित भी शामिल था. इसके बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह पांडू व छतरपुर में किसी से मिलने वाला है.
इसी सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने उसे छतरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पिकेट के पास से उसे पकड़ा गया. डीएसपी डॉ रवि के अनुसार इस घटना में अंकित ने अपनी अंतर्लिप्ता स्वीकार की है. प्रेस कांफ्रेंस में विश्रामपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार मौजूद थे.
सफेदपोशों पर पुलिस की नजर
पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही है कि कुछ सफेदपोश नक्सलियों के लिए काम कर रहे है. चूंकि वैसे लोग समाजिक गतिविधियों में शामिल रहते है. सरकारी कार्यालयों में भी आनाजाना रहता है. वैसे लोग इसलिए सक्रिय रहते है कि वह इस बात का पता चला सके कि किस इलाके में कौन सी योजना चल रही है और उसकी प्राक्कलित राशि क्या है.
क्योंकि पुलिस को छानबीन के दौरान यह तथ्य मिले है जब धमकी भरा फोन नक्सलियों द्वारा किया जाता है तो योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाती है. डीएसपी डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि कई तथ्य मिले है. इस आधार पर विश्रामपुर इलाके में कुछ लोगों को चिनिह्त भी किया गया है. फिलहाल पुलिस ने उन नामों को गोपनीय रखा है. डीएसपी डॉ रवि के अनुसार जल्द ही वैसे लोगों पर पुलिस नकेल कसेगी. सूत्रों की माने तो इधर दो माह के अंदर विश्रामपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से लेवी व रंगदारी मांगने की घटना बढ़ी है. जिसके बाद पुलिस ने इस पर नकेल कसने के लिए रणनीति तैयार की है.
छानबीन के दौरान पुलिस के पास कई ऐसे नाम आये है जिनका पूर्व में कोई आपराधिक पृष्टभूमि नही है. समाज में सफेद पोश के रूप में चिनिह्त भी है. लेकिन नक्सलियों से उनके मधुर संबंध है और रोज फोन पर वर्तालाप भी हो रहा है. सूत्रों की माने तो पुलिस कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी है. संभव है कि आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आये. क्योंकि कॉल डिटेल के आधार पर कई राज खुलने की भी संभावना है.
कम उम्र में ही कमांडर बन गया अंकित
पुलिस के गिरफ्त में आया एरिया कमांडर शंकर यादव उर्फ अंकित यादव की उम्र 24 साल है. 19 साल के उम्र में ही वह संगठन में शामिल हो गया था. वह हथियार चलाने में माहिर है. वह गुडू यादव व निशांत जी का सहयोगी है. वह संगठन में जो भी हथियार है वह सभी हथियार चलाता है. उसके मोबाइल में कई फोटो मिले है जिसमें वह एके 47 के साथ है. डीएसपी डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि उसने संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें