हुसैनाबाद (पलामू) : जपला स्टेशन परिसर के समीप रविवार की रात पिस्टल के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार जपला शहर निवासी रवि कुमार यादव अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था. इसी क्रम में रानी देवा गांव निवासी पिंटू सिंह, बुचुन सिंह उर्फ संजय सिंह बेनी कला व कचरा गांव निवासी छोटू सिंह व रवि कुमार से उलझ गये. इसी दौरान पिंटू सिंह ने हथियार निकाल लिया.
मौका पा कर रवि कुमार व उसके दोस्तों ने पिंटू सिंह व बुचून सिंह को पकड़ लिया. हो हल्ला सुनकर स्टेशन परिसर में कई लोग जमा हो गये. मौके का फायदा उठा कर छोटू सिंह भाग निकला. इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दो युवकों को पकड़ लिया. इस संबंध में रवि कुमार ने हुसैनाबाद थाना में तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में रवि कुमार ने बताया की होली के समय हुई विवाद को लेकर यह घटना हुई. पुलिस दोनों युवकों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. फरार युवक की खोज बीन जारी है.