जिस विद्यार्थी को पढ़ाई के अलावे खेल या अन्य गतिविधियों में रुचि है, उसे उस क्षेत्र में महारत हासिल करना चाहिए. खेल में भी कैरियर की असीम संभावना है. जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखता. मेहनत करने वाले को ही सफलता मिलती है. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सुशील कुमार तिवारी,कमलानंद दुबे, संजय त्रिपाठी, प्रसेनजीत दास गुप्ता, अनिल पांडेय, द्वारिका सिंह, संतोष सिंह सिद्धांत, कैश खान, प्रदीप मेहता, सनत चटर्जी आदि सक्रिय थे. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय, डीएसपी प्रेमनाथ, संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव, एसबीआइ के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
Advertisement
जिला स्कूल मैदान में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, डीसी ने कहा पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
मेदिनीनगर: सोमवार को जिला स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान एथेलेटिक्स, कबड्डी व बॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों से चयनित बालक-बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस […]
मेदिनीनगर: सोमवार को जिला स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान एथेलेटिक्स, कबड्डी व बॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों से चयनित बालक-बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने किया.
डीसी श्री कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि बदलते दौर में विद्यार्थियों को ऑल राउंडर बनने की जरूरत है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को आगे रहना चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार खेलकूद का आयोजन की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement