22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता

मेदिनीनगर :शुक्रवार को जिला स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय विद्यालीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसका आयोजन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन ने किया. इस प्रतियोगिता में अंडर 14-17 व 19 आयु वर्ग के बालक बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त […]

मेदिनीनगर :शुक्रवार को जिला स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय विद्यालीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसका आयोजन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन ने किया. इस प्रतियोगिता में अंडर 14-17 व 19 आयु वर्ग के बालक बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया.
जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.
अॉफिसियल संजय कुमार त्रिपाठी, सुशील कुमार तिवारी, तैश खान, प्रदीप मेहता, सनत चटर्जी, मनोज शर्मा, दीपक तिवारी, अमरदीप बक्सराय ने प्रतियोगिता संपन्न कराया. मौके पर जिला स्कूल के प्राचार्य दामोदर उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, कमलानंद दुबे आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता प्रभारी सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार को 10 बजे से प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी.
प्रतिभागियों ने किया बेहतर प्रदर्शन : अंडर-14 बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में ऋतिक रौशन, चंदन, दिलीप प्रजापति, 200 मीटर की दौड़ में लवकुश, विमल पूर्ति, प्रमोद, 600 मीटर की दौड़ में दिलीप प्रजापति, सन्नी देवल, किस्मत टोप्पो, गोला फेक में अभिषेक, अंकित राज, आकाश, बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आकांक्षा, अर्चना, रेणुका मिंज, 200 मीटर दौड़ में आकांक्षा, अफसाना परवीन, 600 मीटर दौड़ में एडलिन कुजुर, सुनीता, सोनम, गोला फेंक में साक्षी, खुशी सिंह, पल्ल्वी सिंह, डिस्कस थ्रो में खुशी सिंह, साक्षी ने बेहतर प्रदर्शन किया.
अंडर-17 बालक वर्ग के 100 मीटर के दौड़ में निरंजन, चंदन, अभय, 200 मीटर दौड़ में मधुरेश सिंह, बसंत उरांव, अभिनव राठौर, 400 मीटर दौड़ में मो. शाहीद आलम, अभय, अखिलेश, 800 मीटर दौड़ में निशांत रविदास, रंजीत सिंह, रौशन सिंह, 1500 मीटर दौड़ में रंजीत सिंह, नागेंद्र उरांव, अभिषेक, गोला फेंक में बिट्टु, अरविंद पासवान, छोटू कुरैशी, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में पूजा, अनन्या सिंह, अराधना नूर कुजुर, 200 मीटर दौड़ में प्रिया, विनिता, रोसिता मिंज, 400 मीटर दौड़ में प्रिया, शर्मिला, विनिता, 800 मीटर दौड़ में शर्मिला, उषा, अनन्या सिंह, 1500 मीटर दौड़ में उषा, सुनीता, आराधना नूर कुजुर, गोलाफेंक में पूजा मुस्कान, मुस्कान कुजुर, प्रभा प्रिया, डिस्कस थ्रो में मुस्कान कुजुर, प्रभा प्रिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.
अंडर-19 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में निरंजन कुमार, चंदन, अभय, 200 मीटर दौड़ में निरंजन, रजनिश डे, अनुज प्रजापति, 400 मीटर दौड़ में राहुल सिंह, रंजन, आकाश कुमार, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अक्शा नाग,नेहा, अन्नु, 200 मीटर दौड़ में अक्शा नाग, नेहा, अनन्या सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें