13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत

पड़वा(पलामू) : पड़वा थाना क्षेत्र के गाडी गांव में बुधवार की करीब तीन बजे करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार करीब तीन बजे गांव के देवी मंडप के पास 11 हजार वोल्ट का तार ढीला होने के कारण 440 वोल्ट के तार पर गिर जाने से तार […]

पड़वा(पलामू) : पड़वा थाना क्षेत्र के गाडी गांव में बुधवार की करीब तीन बजे करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार करीब तीन बजे गांव के देवी मंडप के पास 11 हजार वोल्ट का तार ढीला होने के कारण 440 वोल्ट के तार पर गिर जाने से तार टूट गया. तार टूट कर गिरने से खेत में लगा गेहूं का फसल जल रहा था. इसे बचाने विनोद कुमार राम खेत में गये इसी दौरान वह तार नहीं देख पाया, जिससे तार में सट गया.

पीछे से उसका पिता 65 वर्षीय रामप्रीत राम उसे भी तार नहीं दिखा, जिससे वह भी तार में सट गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद पड़वा पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लेकर सदर अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें