पलामू सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में
मेदिनीनगर : पलामू संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बुधवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया.
मालूम हो कि कुल 14 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें आप के उम्मीदवार किशुनधारी राम का नामांकन जांचोपरांत रद्द कर दिया गया था, उसके बाद 13 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा ने बुधवार को सभी प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित किया. मौके पर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे. इसके बाद राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को ब्रिफिंग भी की गयी. बताया गया कि चुनाव के दौरान किन-किन पहलुओं पर ध्यान रखना है. नियमों का उल्लंघन करने पर क्या कार्रवाई हो सकती है.
इसके बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक में चुनाव के सामान्य प्रेक्षक अजीत कुमार, एसपी वाइएस रमेश,एडीएम लालचंद डाडेल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा,डीपीआरओ देवेंद्र भादुडी, झाविमो के जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा, अखिलेश तिवारी, राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव,बसपा के संतोष गुप्ता, आजसू के इम्तेयाज अहमद नजमी सहित कई लोग मौजूद थे.