मेदिनीनगर : पवित्र रमजान के चांद देखने के बाद सोमवार को पलामू जिले में पूरे उल्लास के साथ आपसी सौहार्द व भाईचारा के बीच ईद का त्योहार मनाया गया. रविवार कीरात चांद देखने के बाद मुसलिम समाज के लोगों के बीच खुशी की लहर फैल गयी. वैसे लोग ईद की तैयारी एक सप्ताह पहले से ही कर रहे थे.
लेकिन चांद देखने के बाद सभी लोग आश्वस्त हो गये कि सोमवार को ही खुशी का त्योहार ईद मनाया जायेगा. सोमवार की सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गयी थी. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के लिए समय निर्धारित किया गया था. निर्धारित समय से पहले लोग सजधज कर घर से निकले और अपने निकटवर्ती ईदगाह या मसजिद में जाकर नमाज अदा की. इस दौरान मुसलिम समाज के लोगों ने मुल्क में अमन, शांति व तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ किया. पलामू सहित देशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी.
इसके बाद लोग एक-दूसरे के लगे मिल कर पर्व की मुबारकवाद दिया. नमाज अदा करने के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को याद किया. घर जाकर अपने परिवार के सदस्यों व परिचितों के साथ ईद की खुशियां मनायी. सेवई, लच्छा आदि व्यंजन खिला कर ईद की खुशी का इजहार किया गया. नमाज के बाद विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने मुसलिम समाज के लोगों के गले मिल कर ईद की शुभकामना दी.
समाज में प्रेम का संदेश देता है ईद : कासमी : ईद के त्योहार के अवसर पर मेदिनीनगर शहर के विभिन्न मसजिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. शहर के मिल्लत मसजिद मदीना मसजिद, नूरी मसजिद, अहले हदीस मसजिद, मोहम्दीया मसजिद, छोटी मसजिद, मसजिद ए हेरा व जामा मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. सभी मसजिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर पर्षद द्वारा सफाई का कार्य किया.
नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण कई मसजिदों के बाहर टेंट लगाया गया था. छहमुहान स्थित जामा मसजिद में सुबह 9.30 बजे से ईद की नमाज शुरू हुई. इससे पहले जामा मसजिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने पलामू सहित देशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी. तकरीर के दौरान इमाम ने ईद पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि अल्लाह ताला ने तमाम मुस्लमानों को रोजा रखने के एवज खुशी मनाने के लिए इनाम के रूप में ईद का दिन दिया है. तरावी करते हुए अल्लाह की इबादत में समय व्यतीत करते हैं.
ईद की खुशी अमीरों के साथ-साथ गरीबों को भी मिले, इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए. ईद की नमाज संपन्न होने के बाद मसजिद के बाहर कई लोगों ने मुसलिम समाज के लोगों के गले मिलकर ईद की बधाई दी. बधाई देने वालों में राज्य के पूर्व मंत्री कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी, प्रदेश सचिव पप्पू अजहर, कौशल दुबे, छोटे खान,नसीम खान, लड्डू खान, कमरुद्दीन अंसारी , महम्मूद आलम, लाडले हसन सिद्दीकी, आजसू के जिलाध्यक्ष विकेश शुक्ला, इम्तेयाज अहमद नजमी, रुद्र शुक्ला आदि का नाम शामिल है. मसजिद प्रबंधन के सदर सौकत अली खान, सचिव एजाज अहमद खान, मोअजीन गुलाम सादीक आदि ने नमाजियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था में सक्रिय रहे.
कई जगहों पर ईद मिलन समारोह
ईद उल फितर यानी ईद के त्योहार के अवसर पर शहर के कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कांग्रेस के जिला सचिव नसीम खान व लड्डू खान ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर समारोह का आयोजन किया. इसमें पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, देवेंद्र प्रसाद, अख्तर जमा, धनंजय सिंह, अमरनाथ जायसवाल सहित कई लोगों ने भाग लिया. इसी तरह माली मुहल्ला में मोहम्मद शमीम एवं मोहम्मद दाउद, कोयल नदी किनारे भाजपा नेता गुड्डू खान, ट्रेनिंग स्कूल रोड में क्यूम रुमानी, कुंड मुहल्ला झोपड़ पट्टी में वार्ड पार्षद नइमा बीबी व मो कलाम सहित कई लोगों के घर ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ.