मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मानव तस्करी के एक मामले को पकड़ा है. रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड में एक नाबालिग लड़की के घरवालों को प्रलोभन देकर पंजाब के युवक ने शादी कर ली. उसके बाद दो युवक उसे पंजाब ले जा रहे थे. पलामू की चाइल्ड लाइन को इसकी खबर मिली थी. इस सूचना के आधार पर पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने महिला थाना प्रभारी दुलर चौड़े व शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.
इस टीम द्वारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात जम्मूतवी एक्सप्रेस में छापामारी कर नाबालिग को बरामद किया गया. साथ ही पंजाब के दोनों युवक पकड़े गये. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि नाबालिग का सौदा उसके घर वालों ने पैसे लेकर किये हैं. पंजाब के दोनों युवकों ने नाबालिग की भाभी से संपर्क किया था.
उसकी भाभी ने ही उसकी मां को तैयार किया. पांच हजार रुपये में सौदा तय हुआ. घर वाले रिश्ते के लिए तैयार हो गये. उसके बाद पंजाब के युवक अर्जुन की उस नाबालिग से शादी हुई. शादी के बाद वह नाबालिग को लेकर जम्मूतवी एक्सप्रेस से पंजाब ले जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में छापामारी कर उसे बरामद किया गया. पकड़े गये युवक में पंजाब के मजिठा थाना के गालोबाली गांव के अर्जुन व शिव कुमार हैं.
आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी भी शक के घेरे में : नाबालिग के साथ शादी रचाने के मामले में पलामू पुलिस जांच में जुटी है. एसपी इंद्रजीत माहथा की मानें तो इस मामले में आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी आइएपी भी शक के घेरे में है. क्योंकि जिस नाबलिग के साथ पंजाब के एक युवक ने शादी रचायी है उसकी उम्र कम है. देखने से ही यह स्पष्ट हो रहा है. लेकिन आधार कार्ड में उस लड़की की उम्र 18 साल है. पांच जून को उसका आधार कार्ड का पावती मिला है.