विश्रामपुर. थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर आरसीआइटी कॉलेज गेट के पास स्थित एक किराना दुकान में शनिवार रात चोरी हो गयी. दुकान के मालिक रिंकू साव ने बताया कि चोर ने ताला तोड़कर दुकान में रखे पैसे लेकर भाग गये. उन्होंने बताया कि लगभग दस हजार रुपए की चोरी हुई है. विश्रामपुर शहर में चार दिनों के अंदर चोरी का यह दूसरी घटना है. इससे पहले मुख्य बाजार में स्वर्ण व्यवसायी बिगन सोनी के दुकान में चोरी हुई थी. पीड़ित दुकानदार रिंकू साव ने इस संबंध में विश्रामपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना को दिये आवेदन में दुकानदार रिंकू साव ने बताया कि दस हजार नकद सहित लगभग बीस हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है. थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

