पाकुड़िया. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को प्रखंड की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा हुई. इस दौरान रोजगार दिवस व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. प्रखंडकर्मियों संग राजपोखर पंचायत पहुंचे बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने भी ग्राम सभा में शिरकत की. बीडीओ के अगुवाई में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. सर्वाधिक पौधा लगाने वाले तीन लोगों व सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली समूह की महिलाओं को बीडीओ ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आज देशभर में आदिवासी गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, एइ रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

