21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, दो लोग घायल

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे. घटना के बाद मौके पर मौजूद हाइवा पर आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी.

पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल के समीप हाईवा की चपेट में आने से 24 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए. मृतका शांति सोरेन लिट्टीपाड़ा के शहरपुर की रहने वाली थी. वर्तमान में वह शहरकोल में रहती थी. वहीं घटना में सिलवंती सोरेन व इश्तियाक अंसारी घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे. घटना के बाद मौके पर मौजूद हाइवा पर आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी. हाइवा (जेएच16जी 4937) का शीशा सहित अन्य सामान तोड़ दिया गया. मृतका के भाई माइकल सोरेन ने बताया कि भांजी सिलवंती सोरेन कि तबीयत खराब हो गयी थी, जिसे इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल लाया गया था. इलाज कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में शहरकोल के समीप हिरणपुर से पाकुड़ की तरफ आ रही हाईवा (जेएच 16जी 4937) ने ठोकर मार दिया. इसमें शांति सोरेन की मौके पर मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार शीलवंती सोरेन व इश्तियाक घायल हो गया. बताया कि हादसा के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है. शव परिजन को सौंप दिया गया है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel