लिट्टीपाड़ा. पंचायती राज प्रोजेक्ट प्राण के तहत अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ. मास्टर ट्रेनर सह मुखिया शिव टुडू ने वार्ड सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था व अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा की भूमिका, अधिकार एवं जिम्मेदारियों पर जानकारी दी. वहीं, लेखा लिपिक ने पेसा कानून के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की. इसकी महत्ता एवं व्यावहारिक पक्ष को रेखांकित किया. मौके पर बीपीआरओ कमल पहाड़िया सहित सभी वार्ड सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

