महेशपुर. अर्जुनदाहा पंचायत अंतर्गत पहाड़िया टोला में जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. लंबे समय से कीचड़ और गड्ढों से भरी इस सड़क पर आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी. स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में दिक्कत झेलनी पड़ रही थी. ग्रामीण सोनिया देहरी, महादेव देहरी, सिंधु देहरी, राजू देहरी, सुरेश देहरी, रंजीत देहरी और विजय देहरी ने बताया कि प्रशासन और जिम्मेदार लोग समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे थे, तब गांव वालों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क बनाने का निर्णय लिया. समाजसेवी सोनिया देहरी की अगुवाई में ग्रामीणों ने मिट्टी, पत्थर और डस्ट डालकर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बनाया. ग्रामीणों ने प्रशासन और स्थानीय विधायक से शीघ्र ही स्थायी रूप से सड़क निर्माण कराने की मांग की है, ताकि लोगों को आवागमन की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

