प्रतिनिधि, फरक्का. गंगा नदी का पानी घट रहा है, लेकिन फरक्का थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव में फिर से गंगा में कटाव देखने को मिला है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में फिर से डर का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात से सुबह तक करीब 200 मीटर गंगा नदी कटाव हुआ, जिससे आधा दर्जन घर गंगा में समा गए. ग्रामीण पंचनन्द मंडल, सूरज मंडल, अखय मंडल सहित अन्य ने बताया कि फरक्का के स्थानीय अधिकारियों को कटाव की सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक न तो कोई अधिकारी और न ही विधायक ग्रामीणों की समस्या सुनने आए हैं. लगातार हो रहे गंगा कटाव के कारण नदी किनारे स्थित लोग डर के साए में रातें बिताने को मजबूर हैं. इधर, फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम ने बताया कि ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना मिली है. राज्य एवं स्थानीय अधिकारियों को हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. पीड़ित परिवारों को जल्द ही सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

