संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के जराकी पंचायत के उदलबनी गांव स्थित ताला टोला में रविवार की सुबह कुएं की सफाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक ग्रामीण उसमें फंस गया. लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की सहायता से उसे सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पायी. घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है. गांव का लुकास किस्कू (उम्र 49 वर्ष) कुछ महिलाओं के साथ खेत में बने बहियार कुएं की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कुएं की मिट्टी धंस गयी, जिससे लुकास नीचे फंस गया. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. शुरुआत में ग्रामीणों ने खुद निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद जेसीबी मंगवाकर खुदाई का कार्य शुरू किया गया. कड़ी मेहनत और सावधानी बरतते हुए अंततः लुकास को कुएं से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर अमड़ापाड़ा के बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, अमड़ापाड़ा थाना के एसआई पप्पू कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से पेयजल की गंभीर समस्या है. चापाकल खराब पड़े हैं और मरम्मत नहीं करायी गयी है. इसी कारण ग्रामीणों को खेत में बने बहियार कुएं से पानी लाना पड़ता है. घटना के पीछे यही कारण रहा कि लुकास किस्कू कुएं की सफाई करने गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में पेयजल की सुविधा होती, तो ऐसी घटना नहीं घटती. उन्होंने पंचायत के मुखिया को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है