पाकुड़ नगर. विजयादशमी पर गुरुवार को पाकुड़ रेलवे परिसर स्थित दुर्गापूजा पंडाल में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय के नेतृत्व में युवाओं और मातृशक्ति ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष शस्त्रों का पूजन किया. पूजन पुरोहित सजल चटर्जी और सुकान्तो सहाना ने कराया. इस दौरान निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा और युवा नेता अनिकेत गोस्वामी ने यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की. शस्त्र पूजन के दौरान पूजा पंडाल जय माता दी, जय मां दुर्गे, हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. दर्जनों लोगों ने अपने-अपने शस्त्रों का सामूहिक पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर मातृशक्ति सम्पा साहा ने कहा कि दशहरा पर शस्त्र पूजन करने की परंपरा सदियों पुरानी है. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रावण वध और मां दुर्गा ने महिषासुर वध कर विजयादशमी का यह संदेश दिया, बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है. कार्यक्रम में संतोष कुमार ठाकुर, अखिलेश कुमार चौबे, संजय कुमार ओझा, राणा शुक्ला, अशोक प्रसाद, पिंकी मंडल, मिथिलेश ठाकुर, दामिनी कुमारी, वर्षा मंडल, शताब्दी तिवारी, संगिता साहा, राम ठाकुर, रिंकू दास, आदित्य सिंह, नवनीत गोस्वामी, राजेश डोकानियां, संजीत मुखर्जी, जितेश रजक, विष्णु भंडारी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

