प्रतिनिधि, महेशपुर. थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना थाना क्षेत्र के आबुआ दमदुमी गांव में हुई, जहां अजय राय रविवार को बकरी चराने के लिए खेत की ओर गया था. दोपहर करीब चार बजे तेज बारिश और वज्रपात शुरू होने पर वह बचने के लिए खजूर के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान सीधे उस पर बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. महेशपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया. वहीं दूसरी घटना बागडूबा गांव में हुई, जहां महेश्वर हेंब्रम अपने खेत देखने गए थे. शाम करीब चार बजे बारिश और वज्रपात के दौरान वे भी इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण खेत पहुंचे और शव को घर ले आए. परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लेते हुए पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

