पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के कुड़ापाड़ा मुहल्ले से मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मारपीट पैसे के लेन-देन को लेकर हुई है. घटना के बाद मामले को लेकर एक पक्ष ने थाने में भी सूचना दी है. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल मोना हरिजन के अनुसार वह और उनकी मां ने पवन डोम को कुछ दिन पहले उधार पर रुपये दिए थे. बताया कि उसने रुपये की मांग कुछ दिन पहले की थी, जिसके एवज में उसे 500 रुपये दिया भी गया था. पर बुधवार को उसने बकाया रुपये की मांग की तो पवन ने उसके साथ गाली-गलौज की. घटना के बारे में उसने अपनी मां को बताया. उसकी मां और उसका छोटा भाई रवि हरिजन ने पवन के घर जाकर उसके इस व्यवहार पर आपत्ति जतायी तो उनकी मां के साथ भी गाली-गलौज की जाने लगी. साथ ही भाई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मोना भी वहां पहुंचा तो उसपर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसके दाएं हाथ पर चोट लगी है और उसका भाई भी घायल है. उन्होंने पवन सहित अन्य के विरुद्ध थाने में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि इलाज चलने के कारण वह थाना में आवेदन नहीं दे सका है. नगर थाना की पुलिस ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है. कुछ के घायल होने की सूचना है. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

