प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले से दो किलोग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बुधवार की सुबह प्रेस वार्ता में फरक्का एसडीपीओ शेख समशुद्दीन ने बताया कि जंगीपुर क्राइम सेल को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर बंग सिलीगुड़ी की ओर से दो व्यक्ति हेरोइन लेकर जा रहे हैं. इसके बाद जंगीपुर क्राइम सेल और समशेरगंज पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर समशेरगंज थाना क्षेत्र के न्यू डाक बंगला के समीप एनएच-12 पर जांच अभियान शुरू किया. वहां दो संदिग्ध लोगों की जांच के दौरान उनके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी. इसके बाद मालदा जिले के बैस्टमनगर थाना क्षेत्र निवासी सोहेल राणा तथा जर्जिश इस्लाम को मौके से हिरासत में ले लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 78 लाख रुपये से अधिक है. दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

