7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमड़ापाड़ा–सिंगारसी मुख्य पथ पर दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में लेकर मामले की विधिक जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

अमड़ापाड़ा. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारसी-अमड़ापाड़ा मुख्य पथ पर मालीपाड़ा गांव के समीप गुरुवार शाम दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान चाबी गांव निवासी विजय पहाड़िया (18) के रूप में की गयी है. दुर्घटना में घायल अन्य दो लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है और उनका इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम चाबी गांव निवासी कमलेश पहाड़िया (20) और विजय पहाड़िया (18) डूमरचीर गांव के साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मालीपाड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे महेशपुर थाना क्षेत्र के डूमरघटी निवासी सुनील मड़ैया (38) की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना अमड़ापाड़ा थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा एवं एएसआई पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया. अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ शिवम कुमार एवं डॉ ब्रजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों के अनुसार विजय पहाड़िया की हालत शुरू से ही गंभीर बनी हुई थी जिसे देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया था. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में लेकर मामले की विधिक जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel