फरक्का. सूति एवं समशेरगंज थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सोमवार को फरक्का एसडीपीओ शेख समशुद्दीन ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि सूति थाने की पुलिस ने डीही ग्राम से दो पिस्टल के साथ नूरपुर निवासी काजी शेख को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, समशेरगंज पुलिस ने जलिया कटान के समीप एक पिस्टल एवं एक गोली के साथ कंचनतला रमजान शेख को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि जंगीपुर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद दोनों को 10 दिनों की रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

