खुलासा. मुखिया चुनाव में हुआ था विवाद, बदले की भावना से हुई हत्या : एसपी
प्रतिनिधि, पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर में शुक्रवार की रात गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में मकबूल शेख की मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लखनपुर निवासी ललन शेख व दानारूल शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी. बताया कि 31 अक्तूबर की देर रात किस्मत लखनपुर में अज्ञात अपराधियों ने मकबूल शेख को गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. टीम के द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए प्रयास जारी रहा. अहले सुबह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में उपयोग किए गए पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. छानबीन के क्रम में पता चला है की मुखिया चुनाव में दोनों के बीच आपस में नोक झोंक हुई थी. बदले की नीयत से इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. मुफ्फसिल व नगर थाने में उनके विरुद्ध मामले दर्ज हैं.चाय पीने आया मकबूल पर बदमाशों ने चला दी गोली
लखनपुर गांव के लोगों के अनुसार मृतक मकबूल शेख अपने घर के पास एक चाय दुकान में चाय पीने गए थे. बारिश होने के कारण वे दुकान में ही रुक गये, जब देर रात तक बारिश नहीं रुकी, तो वे अपने घर वापस आने लगे. इसी दौरान घर के पास अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. गोली की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. परिजनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उन्हें पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र जमाल शेख ने बताया कि वर्ष 2023 में गांव के ही दानारुल शेख के साथ उनके पिता का विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते दानारुल शेख, उनके पुत्र और परिजनों ने रात में उनके पिता पर हमला किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

