प्रतिनिधि, हिरणपुर. मंगलवार को हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुलमीडांगा अंतरजिला चेकनाका में जांच के दौरान बालू लदा ट्रक भाग निकला. तैनात दंडाधिकारी सेबेन हेम्ब्रम ने हिरणपुर थाना में कांड संख्या 107/25 के तहत ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी में बताया गया कि ट्रक संख्या जेएच 16जे/5651 को रोका गया था. चालक के पास माइनिंग चालान नहीं था, इसलिए वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया गया. कुछ देर बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इससे अवैध बालू परिवहन और राजस्व चोरी का पता चलता है. इसी क्षेत्र में पुलिस ने संदेह पर दुलमीडांगा चेकनाका के पास लावारिस कार संख्या जेएच04वाई/1601 बरामद की. वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस को शक है कि यह कार बालू तस्करी में सहायक रही होगी. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दंडाधिकारी के आवेदन पर ट्रक मामले की जांच शुरू हो गई है. बरामद कार की भी विधिवत जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

