10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेकिंग के दौरान बालू लदा ट्रक भागा, संदेह में एक कार जब्त

हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुलमीडांगा चेकनाका में जांच के दौरान बिना माइनिंग चालान के बालू लदा ट्रक संख्या जेएच16जे/5651 भाग निकला। तैनात दंडाधिकारी सेबेन हेम्ब्रम ने ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 107/25 दर्ज कराई। यह घटना अवैध बालू परिवहन और राजस्व चोरी को दर्शाती है। इसी इलाके में पुलिस ने संदिग्ध कार संख्या जेएच04वाई/1601 भी बरामद की, जो बालू तस्करी में उपयोगी हो सकती है। वाहन थाना परिसर में रखा गया है। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दंडाधिकारी के आवेदन पर ट्रक और कार दोनों मामलों की जांच शुरू हो गई है।

प्रतिनिधि, हिरणपुर. मंगलवार को हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुलमीडांगा अंतरजिला चेकनाका में जांच के दौरान बालू लदा ट्रक भाग निकला. तैनात दंडाधिकारी सेबेन हेम्ब्रम ने हिरणपुर थाना में कांड संख्या 107/25 के तहत ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी में बताया गया कि ट्रक संख्या जेएच 16जे/5651 को रोका गया था. चालक के पास माइनिंग चालान नहीं था, इसलिए वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया गया. कुछ देर बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इससे अवैध बालू परिवहन और राजस्व चोरी का पता चलता है. इसी क्षेत्र में पुलिस ने संदेह पर दुलमीडांगा चेकनाका के पास लावारिस कार संख्या जेएच04वाई/1601 बरामद की. वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस को शक है कि यह कार बालू तस्करी में सहायक रही होगी. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दंडाधिकारी के आवेदन पर ट्रक मामले की जांच शुरू हो गई है. बरामद कार की भी विधिवत जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel