पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई. इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. इस मौके पर एनएसएस पदाधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक महेश चंद्रा, राकेश कुमार, सचिन कुमार, देवानंद सूरज समेत शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

