प्रतिनिधि, पाकुड़. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में गुरुवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने की. इस दौरान रांची से आए एबीडीएम के संयुक्त निदेशक मोणिका राणा, एमआइएस डाटा प्रबंधक प्रभात कुमार गिरी और सीएडीसी अभय कुमार पासवान उपस्थित थे. जिले के सभी गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रबंधकों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि एबीडीएम के तहत आभा कार्ड निर्माण को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आभा कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पोर्टल का उपयोग, तकनीकी सावधानियां और लाभुकों के डेटा की गोपनीयता से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से आभा कार्ड निर्माण, त्रुटि में सुधार एवं लाभुकों को कार्ड से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. आभा कार्ड के माध्यम से नागरिकों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को एबीडीएम के तहत सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का पंजी तैयार करना है, ताकि मरीज डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम से जुड़कर विभिन्न डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने सभी कर्मियों से अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों के आभा कार्ड बनाकर उन्हें इस योजना से जोड़ने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

