हिरणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने की. बैठक में एएनएम, सीएचओ, बीटीटी एवं सहिया साथी शामिल हुई. बैठक में बीपीएम कमलेश कुमार, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एसएमओ डॉ धरूण प्रसाद एवं मॉनिटर सलीम अख्तर भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, लेप्रोसी, एसीएस तथा हाई-रिस्क गर्भावस्था की पहचान पर विस्तृत समीक्षा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सतर्कता और सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के साथ-साथ नवजात शिशु सप्ताह के आयोजन को लेकर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. 15 से 23 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. वहीं नवजात की सुरक्षा हर स्पर्श, हर बार, हर शिशु के लिए को प्रभावी रूप से समुदाय तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. बीपीएम कमलेश कुमार ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान तथा कंगारू मदर केयर की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की. वहीं पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड दुर्गेश दूबे ने नवजात शिशु सप्ताह के दौरान संचालित गतिविधियों के महत्व, सामुदायिक जागरूकता तथा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर संजय, फेलो नीलम, चांदनी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

