हिरणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना व दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत सहिया व जलसहियाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में सहिया और जलसहिया को अपने अपने कार्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण दिया गया. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री सारथी योजना तहत 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को तीन माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके उपरांत युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाता है. कार्यशाला में मुख्यमंत्री सारथी योजना के सेवा प्रदाता एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड के जोनल स्किल मैनेजर ताजउद्दीन अंसारी ने युवकों-युवतियों को मिलने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

